जबलपुर: ओमती थाने में दर्ज अपराध में लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश अब्दुल रज्जाक के पुत्र सरताज समेत उसके गुर्गों पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप ने दस-दस हजार रूपए का ईनाम घोषित कर दिया है।जानकारी के मुताबिक ओमती थाने में दर्ज धारा 147, 148, 149, 458, 365, 294, 506, 323, 384, 386, 190, 195ए के प्रकरण में सरताज पिता अब्दुल रज्जाक 42 वर्ष निवासी बडी ओमती रिपटा थाना ओमती, बुरहान खान उर्फ दादा पिता सुल्तान खान 40 वर्ष निवासी मासूम का बाड़ा घंटाघर, अयाज उर्फ अज्जू पिता मोह. हयात खान 46 वर्ष निवासी बडी ओमती थाना ओमती, अहफाज पिता मोह. हयात खान 42 वर्ष निवासी ओमती, मजीद उर्फ करिया मजीद पिता अब्दुल वहीद उर्फ बब्बन कबाड़ी 48 वर्ष निवासी नया मोहल्ला फरार है जिनकी गिरफ्तारी पर एसपी आदित्य प्र्रताप ने दस-दस हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है।
You May Like
-
2 weeks ago
बोनफिक्स, व्हाइटनर, थिनर, पंचर क्रीम पर रोक
-
3 months ago
जिमनास्टर दीपा ने लिया संन्यास