ग्वालियर: गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के फार्माकोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. सरोज कोठारी (पूर्व अधिष्ठाता गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय) एवं पैथोलॉजी के प्राध्यापक डॉ राजेश गौर (वर्तमान अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय श्योपुर) अपनी लंबी शासकीय सेवा पूरी कर रिटायर हुए। इस अवसर पर फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विदाई समारोह में अधिष्ठाता डॉ. आरके एस धाकड़, अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सैना, विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार आर्य तथा भूतपूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. टोनपे, डॉ. एससी मेहता, डॉ वैभव मिश्रा, डॉ अजित राजपूत, डॉ केपी रंजन, डॉ अमित निरंजन एवं अन्य विभागों के एचओडी सहित विभाग के सभी फैकल्टी, पीजी छात्र, कर्मचारीगण एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
सभी के द्वारा डॉ. सरोज कोठारी के कार्यकाल में की गई सेवा एवं उपलब्धियों की प्रशंसा की गई तथा आने वाले भविष्य के लिये स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। डॉ. सरोज कोठारी ने अपने कार्यकाल में यूजी मेडीकल स्टूडेंट के लिये प्रिस्क्रिप्शन राईटिंग पर किताब लिखी तथा 40 रिसर्च पेपर प्रकाशित किये।