परमेश शिवमणि ने भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक का पदभार संभाला

नयी दिल्ली 15 अक्टूबर (वार्ता) परमेश शिवमणि ने मंगलवार को यहां भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के 26वें महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला।

फ्लैग ऑफिसर ने अपने साढ़े तीन दशक से अधिक के शानदार करियर के दौरान तट और जलपोत नियुक्तियों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। परमेश शिवमणि नेविगेशन और डायरेक्शन क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और उनकी समुद्री कमान में आईसीजी के सभी प्रमुख जहाज हैं, जिनमें उन्नत ऑफशोर पेट्रोल वेसल ‘समर’ और ऑफशोर पेट्रोल वेसल ‘विश्वस्त’ शामिल हैं। ध्वज अधिकारी तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व), तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम), तटरक्षक कमांडर पूर्वी समुद्री तट के प्रमुख रहे हैं। वह नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के पूर्व छात्र हैं।

उन्हें सितंबर 2022 में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया था। बाद में उन्हें तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में तैनात किया गया था। उन्हें अगस्त 2024 में महानिदेशक तटरक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इस अवधि के दौरान, कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन और अभ्यास पूरे किए गए जिनमें करोड़ों रुपये मूल्य की दवाओं, मादक पदार्थों और सोने की जब्ती, गंभीर चक्रवाती तूफानों के दौरान नाविकों का बचाव, विदेशी तट रक्षकों के साथ संयुक्त अभ्यास, अवैध शिकार विरोधी अभियान और मानवीय सहायता शामिल हैं। ध्वज अधिकारी को उनकी शानदार सेवा के लिए 2014 में तटरक्षक पदक और 2019 में राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2012 में डीजी कोस्ट गार्ड प्रशस्ति पत्र और 2009 में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (पूर्व) प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया था।

Next Post

चुनाव आयोग आज कर सकता है महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 15 अक्टूबर (वार्ता) चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र की 188 विधानसभा सीटों और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है।   चुनाव आयोग […]

You May Like