मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा : खड़े डंपर में बस घुसी,9 की मौत

– JCB और गैस कटर से बस काट कर यात्रियों को निकाला

 

भोपाल, 29 सितंबर. मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.मैहर में यात्रियों से भरी बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई, इस हादसे 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए मैहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह पिचक गई। कई यात्री बस में ही फंस गए। रेस्क्यू में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। गैस कटर से बस का दरवाजा काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। रात करीब 11 बजे हुई घटना के बाद 2 बजे रेस्क्यू कार्य पूरा हो सका.

 

हादसा शनिवार रात करीब 10.30 से 11.00 बजे नादन देहात थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुआ। बताया जा रहा है कि आभा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस (UP72 AT 4952) प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। बस काफी रफ्तार में थी। इसी दौरान चौरसिया ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े बड़े डंपर यानी हाइवा (CG04 NB 6786) से जा टकराई। 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे।

 

सूचना मिलते ही नादन और मैहर पुलिस के साथ ही एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों में से 9 को अमरपाटन, 7 को मैहर सिविल हॉस्पिटल जबकि 8 को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Post

रोजगार की बदल रही है प्रकृति: मोदी

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 29 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि बदलते हुए इस समय में रोजगार की भी प्रकृति बदल रही है और नए-नए सेक्टरों का उभार हो रहा है। श्री मोदी ने आकाशवणी […]

You May Like