जबलपुर। चुनाव के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के थाना प्रभारियों का स्थानांतरण प्रारंभ कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के तहत 3 थाना प्रभारियों को नए स्थानों पर तैनात किया गया है।
प्रतीक्षा मार्को जो विजय नगर थाना प्रभारी थीं, को गोहलपुर थाने का प्रभार सौंपा गया है। वहीँ
वीरेंद्र सिंह पवार को ओमती से स्थानांतरित कर विजय नगर भेजा गया है। राजपाल सिंह बघेल को गोहलपुर थाना प्रभारी से ओमती थाने स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त, आधारताल थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा को शमीम कबाड़ी के मामले पर सक्रियता न बरतने के चलते थाने से लाइन अटैच किया गया है।