दरभंगा 04 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी को लेकर विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए आज कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विकास की बुनियाद मजबूत की और इसी से उद्योग तथा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
श्री मोदी ने शनिवार को दरभंगा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे दरभंगा का एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो, अमृत भारत ट्रेन हो या आधुनिक सड़कें हों, हर तरफ काम तेजी से हो रहा है। दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की अड़चनों को भी दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब विकास की बुनियाद मजबूत होती है तभी उद्योग और रोजगार पैदा होते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दरभंगा में आईटी पार्क भी बना है, जिससे युवाओं के लिए नये अवसर पैदा होंगे। मिथिला में मखाना, लीची और आम बहुत होता है। अच्छी सड़कों और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से इसका निर्यात दुनिया भर में बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि यहां के मखाने को दुनिया तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार ने जीआई टैग दिया है।
श्री मोदी ने कहा कि हमने बिहार में महिला स्वयं सहायता समूह को 42 हजार करोड़ रुपये की सहायता बैंकोें से दी है। उन्होंने कहा कि दरभंगा मधुबनी में 11 लाख महिलाएं इन समूहों से जुड़ी हैं। दरभंगा में इन बहनों ने शिल्प ग्राम की शुरूआत भी की है।