पूजन सामग्री बेचने वालों के छलक पड़े आंसू
हरसिद्धि क्षेत्र से 200 से ज्यादा गुमटी ठेले हटाये
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के सामने दीवार गिरने से हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने महाकाल से लेकर बड़ा गणपति और हरसिद्धि मंदिर के आसपास का सारा अतिक्रमण अवैध निर्माण हटा दिया। जिससे अब सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट गहरा गया है। गुरुवार को फिर कार्रवाई की गई और नवरात्रि के पहले ही दिन सारी दुकाने नेस्तानाबूद कर दी।
नवभारत से चर्चा में प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि हरसिद्धि माता मंदिर के बाहर जिस प्रकार से हम गरीबों को हटाया जा रहा है। ऐसे में हम माता हरसिद्धि से प्रार्थना करते हैं कि अधिकारियों को सद्बुद्धि दी जाए, ताकि हमारे पेट पर किस प्रकार से लात ही नहीं जेसीबी का पंजा चलाया जा रहा है उसे पर रोक लगा सके और हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
नवभारत से चर्चा में हरसिद्धि मंदिर के बाहर व्यापार व्यवसाय करने वाले छोटे गरीब व्यापारियों ने बताया कि कर्ज लेकर छोटा-मोटा धंधा करते हैं महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर और अन्य धर्म स्थलों के दर्शन के लिए आए, श्रद्धालुओं को पूजन पाठ की सामग्री महाकाल के कुर्ते, माला कंठी पुष्प आदि का विक्रय करते हैं। हमें ना तो नोटिस दिया नहीं दुकान हटाने का समय दिया और गुरुवार को अचानक नगर निगम की गैंग आई और हमारा लाखों का नुकसान करते हुए हमें यहां से खदेड़ दिया। जब कार्रवाई की जा रही थी तो मौके पर निगम गैंग और पुलिस प्रशासन की टीम उपस्थित रही। महाकाल थाना टीआई अजय वर्मा पर निलंबन की कार्रवाई एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा पहले ही की जा चुकी है। दीवार हादसे में टीआई समेत पांच लोगों को सस्पेंड किया गया, इसके बाद महाकाल थाने की कमान श्री जाधोन को सौंप गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस का काम इस प्रकार की कार्रवाई में सुरक्षा उपलब्ध कराना है।
200 से ज्यादा गुमटी ठेले हटाए
हरसिद्धि माता मंदिर के बाहर, श्री राम मंदिर तक नगर निगम की बड़ी कार्रवाई गुरुवार को की गई। जिसमें ठेले, गुमटी, अवैध दुकानें इस प्रकार सख्ती से हटाए गए, मानो यह किसी पड़ोसी देश से आये हो, 200 से ज्यादा अस्थाई दुकानों पर जब जेसीबी ने अपना पंजा मारा तो रोज कुआं खोदकर पानी पीने वाले गरीब व्यापारीयो की आंखे छलक पड़ी। क्योंकि अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है वहीं परिवार के पालन पोषण की भी खतरा मंडरा रहा है।
नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालु परेशान
गुरुवार को घट स्थापना का दिन था, देश विदेश से शक्तिपीठ श्री माता हरसिद्धि के मंदिर पर दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं जब कार्रवाई की जा रही थी और अतिक्रमण बड़े पैमाने पर हटाया जा रहा था तो मंदिर आए श्रद्धालु भी परेशान हुए। उज्जैन शहर के गली मोहल्लों में भी माता जी की स्थापना की गई। गरबे का आयोजन गुरुवार को प्रारंभ हुआ, जिसमें डाबरी पीठा, छत्री चौक से लेकर फ्रीगंज के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गरबे के आयोजन प्रारंभ हुए।
इनका कहना है
गुरुवार को जिस प्रकार से हरसिद्धि मंदिर के आसपास कार्रवाई की गई है, जिस प्रकार से लगातार हादसे हो रहे हैं ऐसे में अस्थाई दुकानदारों को हटाया गया है। देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। स्पेस काफी कम होता है ,ऐसे में त्यौहार पर भीड़ भाड़ में सभी को दिक्कत होती है।
-आशीष पाठक, आयुक्त नगर निगम