सामान्य तौर पर हम रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई बहन एक दूसरे को गिफ्ट भेजते है. गिफ्ट समय पर नहीं मिलता है, इसको लेकर हम बहुत परेशान हो जाते है. गिफ्ट नहीं मिलने का फायदा साइबर ठग उठाने लगे है. चूंकि भाई बहन के प्यार में हम इतने पजेसिव हो जाते है कि साइबर ठग की बातों में आकर उनकी बताई लिंक से कनेक्ट हो जाते है. इन दिनों साइबर ठग इंडिया पोस्ट के नाम से अलग अलग लिंक का इस्तेमाल कर रहे है. ऐसी लिंक को हाइपर लिंक कहते है, जिसमें आपके क्लिक करते ही आपका मोबाइल कनेक्ट होकर कोप्रोमाइज मोड पर आ जाता है. आपका व्हाट्सएप भी नॉर्मल हो जाता है. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से सारी डिटेल्स निकाल कर साइबर फ्रॉड करते है. इससे बचने के लिए किसी भी लिंक से कनेक्ट नहीं हो, इंडिया पोस्ट ऐसी किसी लिंक का इस्तेमाल नहीं कर रहा है और ना ही करता है.
गिफ्ट के लिए मोबाइल कनेक्ट नहीं करें
क्राइम ब्रांच और साइबर सेल के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि गिफ्ट के लिए किसी तरह के मैसेज और लिंक से मोबाइल कनेक्ट नहीं करे. कनेक्ट होने से आपका मोबाइल कॉम्प्रोमाइज मोड पर आ जाता है और आप ठगी का शिकार हो जाते है। ठगी होने पर साइबर सुरक्षा सेल से कॉन्टेक्ट कर शिकायत दर्ज करवाएं।