भक्तों में खुशी की लहर
ओंकारेश्वर: रविवार को करीब एक लाख भक्तों ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन लाइन में लगकर बड़े आराम से किये. भक्तों ने प्रशासन की व्यवस्था की तारीफ की.
कलेक्टर खंडवा अनुपकुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम आईएएस शिवम प्रजापति के कुशल नेतृत्व में रविवार को भक्तों को सामान्य लाइन में लगकर मात्र आधा घंटे मे दर्शन करवाए गए. किसी प्रकार की कोई धक्का मुक्की नहीं हुई. भक्तों की लम्बी लाइन नहीं लगी. एसडीएम शिवम प्रजापति दिन भर मंदिर के बाहर खड़े रहकर व्यवस्था संभालते रहे. वीआईपी गेट से केवल प्रोटोकाल, ऑन लाइन बुकिंग वालों को ही प्रवेश दिया गया. बाकि सभी भक्तों ने लाइन में लगकर शीघ्र दर्शन किये. वीआईपी गेट और निकासी पर धांधली नहीं चलने दी. भक्तो और नागरिकों का कहना है की भीड़ के समय ऐसी व्यवस्था ही चलना चाहिए. इसके पहले भक्त व्यवस्था को कोसते हुए जाते थे. नौकाये बंद रखी गई.
स्वास्थ्य शिविर लगाया
स्वाथ्य विभाग द्वारा अस्थाई स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था जिसमे दवाइयों सहित दो डाक्टर की ड्यूटी थी. पुलिस बल भी पर्याप्त लगाया गया था. भक्तो ने प्रशासन का धन्यवाद माना. सोमवार को पूर्णिमा के साथ श्रावन समाप्त हो जायेगा. गुजरात एवं महाराष्ट्र समाज का श्रावण अमावस्या तक चलेगा. अंतिम महासवारी सोमवार को निकलेगी. भादौ के दूसरे सोमवार 2 सितम्बर को ओंकारजी महाराज ओंकार पर्वत का भ्रमण करने जायेंगे.