कोलगवां पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

राजस्थान से लाकर किशोरी को किया परिजनों के सुपुर्द

सतना।बहला-फुसलाकर कर ले जाई गई किशोरी के दस्तयाब के बाद पुलिस को दिए बयान के आधार पर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक कोलगवां थाने में फऱियादिया रीना विश्वकर्मा ( परिवर्तित नाम) पति मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम फरहद थाना बैकुंठपुर जिला रीवा हाल भल्ला फार्म नई वस्ती थाना कोलगवा जिला सतना ने थाना कोलगंवा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी लड़की सोनाक्षी विश्वकर्मा ( परिवर्तित नाम ) उम्र 17 वर्ष 07 माह की घर से बिना बताए कंही चली गई हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोलगंवा में अपराध धारा 137(2) बीएनएस का दर्ज किया गया हैं ।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं शिवेश सिंह अ.पु.अ., महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी के मार्गदर्शन पर थाना कोलगंवा की कार्यवाही के दौरान विवेचना में अपह्ता सोनाक्षी विश्वकर्मा ( परिवर्तित नाम ) ने रविवार को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया हैं जो अपने कथनो में बताई कि भरत सिंह चौहान पिता गोविन्द सिंह उम्र 21 साल निवासी पिपली नगर थाना देवगढ जिला राजस्थान उसे बहला फुसलाकर ले गया व जबरन उसके साथ बालात्कार किया हैं जिससे मामले धारा 64(1),64(2)(एन) बी0एन0एस0 5एल/6 पाक्सो एक्ट बढाकर आऱोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया हैं ।

इस कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप कुमार सोनी थाना प्रभारी थाना कोलगंवा, उनि मुलायम, सउनि उमेश पाण्डेय प्रआऱ रावेन्द्र तिवारी, आऱ शशिकान्त मप्रआऱ प्रियंका सिंह मआऱ प्रियंका चतुर्वेदी, मआऱ ज्योति सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

Next Post

राज्यमंत्री ने किये भगवान कामतानाथ के दर्शन

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 24 नवम्बर /नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने चित्रकूट प्रवास के दौरान रविवार को चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना। इस दौरान राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कामदगिरि की परिक्रमा भी […]

You May Like