इंदौर: नगर निगम के दो अपर आयुक्त सहित करीब तीस से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों पर लोकायुक्त ने दो दिन में अलग अलग शिकायतों पर प्रकरण दर्ज किया है. जांच करने के बाद अधिकारियों पर आगे के कारवाई की जाएगी.
लोकायुक्त संगठन भोपाल ने इंदौर नगर निगम के तत्कालीन अपर आयुक्त आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ जैन, राज्य सेवा के अधिकारी संदीप सोनी और निगम के कई वर्तमान और पूर्व भवन अधिकारियों और भवन इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है. तीन अलग अलग प्रकरणों में बताया गया कि लसुड़िया मोरी के एसके-1 कंपाउंड में अवैध निर्माण कर खसरा न. 67/2/3 पर विजय जेसवानी ने बिना अनुमति के हजारों वर्ग फुट निर्माण कर मेसर्स केमको फुड को दिया. इस पर लोकायुक्त ने प्रकरण क्रमांक 354/ई /2024 पंजीबद्ध किया है.
इसके अतिरिक्त दो अन्य जगहों आईडीए की योजना 59 के प्लॉट क्रमांक 4 मेघानी परिवार पर अनुमति के विपरीत जरूरत से ज्यादा तीन गुना कमर्शियल निर्माण पर कार्रवाई नहीं करने और दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाकर फाइल बंद करने के साथ कार्रवाई नहीं करने का मामला है. जोन 12 के सिंधु नगर प्लॉट क्रमांक 2 एवं 3 पर मेघानी और कटारिया आवासीय कम कमर्शियल मल्टीयों का निर्माण तथा 5 राजमहल कॉलोनी में खत्री के भी गलत निर्माण पर करवाई एमएचजे करने के खिलाफ अपर आयुक्त संदीप सोनी, आईएएस सिद्धार्थ जैन और अन्य 30 से ज्यादा तत्कालीन और पूर्व अधिकारियों पर लोकायुक्त भोपाल ने 29 अक्टूबर 2024 को प्रकरण क्रमांक 355/ई/ 2024 पंजीबद्ध किया है. उक्त शिकायतों की जांच के बाद लोकायुक्त द्वारा विभिन्न धाराओं में एफआईआर करने के कार्रवाई संभावित है