दरवाजा तोडऩे पर बेड पर पड़े मिले शव
भोपाल: राजधानी के मिसरोद स्थित नई बस्ती जाटखेड़ी में रहने वाले एक दंपति की संदिग्ध हालत में आग से जलकर मौत हो गई. गुरुवार सुबह घर से धुआं निकलते देख लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके शव बेड पर जली हुई अवस्था में मिले. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. प्रारंभिक तौर पर उसे हादसा माना जा रहा है, लेकिन घटना के सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक सतीश बिराड़े (26) नईबस्ती जाटखेड़ी में रहता था और फूल माला का काम करता था.
करीब तीन साल पहले उसकी शादी आम्रपाली बिराड़े (24) से हुई थी. सतीश के माता-पिता और अन्य परिजन भी नईबस्ती में रहते हैं. सतीश परिवार वालों के पास ही एक कमरा बनाकर रह रहा था. गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच मोहल्ले वालों ने सतीश के कमरे से धुआं निकलता देख परिजनों को सूचना दी. घरवालों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह भीतर से बंद मिला. किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर धुआं भरा हुआ था.
सतीश और उसकी पत्नी आम्रपाली के शव जली हुई अवस्था में बेड पर पड़े हुए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में हादसा मान रही पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे हादसा मान रही है. अनुमान है कि रात को सोते समय किसी कारण से घर में आग लगी होगी. आग सुलगने से निकले धुएं से दोनों बेहोश हो गए होंगे, इसलिए न तो बाहर भाग पाए और न ही शोर मचाया. पुलिस का कहना है कि हर एंगल पर मामले की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट मिलने और जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.