भोपाल, 25 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि कटनी जिले में अतिवृष्टि के चलते सुरक्षा बल और पुलिस प्रशासन का दस्ता राहत और बचाव कार्य में जुटा है और प्रशासन का प्रयास सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का है।
डॉ यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि कटनी जिले में अतिवृष्टि से कई स्थानों पर जलभराव और बाढ़ के हालत बने हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर उनसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, ”रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड के जवान और पुलिस-प्रशासन की टीम जुटी हुई हैं। हमारा प्रयास है कि सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर उन्हें हर संभव मदद दी जाए।”
कटनी जिले के कुछ हिस्सों में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।