सिकंदर खेर तीन बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सिकंदर खेर इन दिनों तीन बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।

सिकंदर खेर इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। वह एक के बाद एक तीन अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वह अपनी ज़बरदस्त अदाकारी से इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक साबित हो रहे हैं। फिलहाल, वह श्रीराम राघवन की बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा इक्कीस, साकिब सलीम और हुमा कुरैशी निर्मित मज़ेदार कॉमेडी बेबी डू डाई डू और रोमांटिक एंटरटेनर जस्सी वेड्स जस्सी की शूटिंग में व्यस्त हैं। आमतौर पर सिकंदर एक समय में सिर्फ एक प्रोजेक्ट करना पसंद करते हैं, जिससे वह अपने किरदार पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकें। हालांकि, वह काम को मना करने में यकीन नहीं रखते और उन्हें मिल रहे इन अवसरों के लिए आभारी हैं।

सिकंदर ने कहा, अभी मेरे पास यह सुविधा नहीं है कि मैं एक समय में सिर्फ एक ही फिल्म करूं, लेकिन गलत मत समझिए, मैं बिल्कुल शिकायत नहीं कर रहा हूं… सेट पर रहना, काम करना और मेरी फिल्में एवं शोज़ रिलीज़ होना ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है। इस वक्त जो भूमिकाएं मैं निभा रहा हूं, वे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और मैं इस प्रक्रिया का पूरा आनंद ले रहा हूं। सच कहूं तो यह और भी अच्छा होता, यदि तारीखें इतनी बेहतरीन तरीके से मैनेज हो जातीं कि कोई भी शूट ओवरलैप न करे। लेकिन यह संभव नहीं है, और मैं बहुत खुश और आभारी हूं कि मैं बिज़ी हूं और भगवान की कृपा रही तो यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।

अपने इस दमदार लाइनअप के साथ, सिकंदर के फैंस उन्हें अलग-अलग अवतारों में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जहां वह अपने खास अंदाज़ और ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं।

Next Post

प्राइम वीडियो ने अपनी फिल्म छोरी 2 के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म छोरी 2 के ग्लोबल प्रीमियर की तारीख की घोषणा की। फिल्म छोरी 2 का भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 11 अप्रैल […]

You May Like

मनोरंजन