नपा से बिना अनुमति के तलघर बनाने वाले के खिलाफ कब होगी कार्यवाही…?

मामला नगर पालिका परिषद सीधी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 के पुरानी सब्जी मण्डी से मिश्रा कालोनी मुख्य सडक़ के किनारे हो रहे अवैध निर्माण का

सीधी : नगर पालिका परिषद सीधी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 के पुरानी सब्जी मंडी से मिश्रा कालोनी मुख्य सडक़ के किनारे हो रहे तलघर के अवैध निर्माण से भारी दिक्कतें बढ़ गई हैं। नपा से बिना अनुमति के तलघर बनाने वाले के खिलाफ कब कार्रवाई होगी, इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।दरअसल शहर की पुरानी सब्जी मंडी से मिश्रा कालोनी मुख्य सडक़ के किनारे तलघर का अवैध निर्माण अमृत लाल लालवानी पिता नरेश कुमार लालवानी द्वारा 1444 वर्गफिट की भूमि में कई दिनों से कराया जा रहा है। नगर पालिका की सर्वे टीम को यह जानकारी मिलने पर इसका प्रतिवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पास प्रस्तुत किया गया।

जिस पर नगर पालिका की ओर से नोटिस जारी कर 20 दिसम्बर 2024 को तत्काल तलघर के अवैध निर्माण कार्य को बंद करने तथा 3 दिवस के अंदर अवैध तलघर के निर्माण को हटाकर कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिये गये थे। बावजूद इसके अवैध तलघर का निर्माण कार्य बंद करने की बजाय और तेजी के साथ शुरू कर दिया गया। ऐसे में यह मांग हो रही है कि अवैध तलघर को हटाने की कार्रवाई की जाय। यदि बिना अनुमति के तलघर का निर्माण कार्य होगा तो इससे आगे बड़ी दिक्कतें खड़ी होंगी।

नपा की नोटिस के बाद भी जारी है अवैध निर्माण
नगर पालिका सीएमओ द्वारा सर्वे टीम के प्रतिवेदन पर तलघर के निर्माण पर नोटिस क्रमांक 5697 दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को अमृत लाल लालवानी को जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि नगर पालिका तथा ग्राम निवेश कार्यालय सिंगरौली से अनुज्ञप्ति प्राप्त किये बिना तलघर का निर्माण कराया जा रहा है। यह अवैध निर्माण म.प्र. नपा अधिनियम 1961 की धारा 187 (8) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। नोटिस जारी के 3 दिवस के अंदर अवैध तलघर को हटाकर कार्यालय को सूचित करें। अन्यथा की स्थिति में नगर पालिका द्वारा अवैध निर्माण को हटा दिया जायेगा और होने वाले व्यय एवं परिणाम की जवाबदारी आप की स्वयं की होगी। फिर भी अवैध निर्माण जारी है।

अनुमति पर प्रतिबंध के बाद भी बन गया तलघर
अनुमति पर प्रतिबंध के बाद भी पुरानी सब्जी मंडी से मिश्रा कालोनी के मुख्य सडक़ के किनारे तलघर का अवैध निर्माण बदस्तूर जारी रहा। हैरत की बात यह है कि आनन-फानन में तलघर का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में पहुंच गया। शहर के बाजार क्षेत्र में कुछ सालों से अवैध तलघर का निर्माण कराने की होड़ मची हुई है।

भवन निर्माण की सामग्री से जाम हो गई नालियां
पुरानी सब्जी मंडी के समीप मिश्रा कालोनी मुख्य सडक़ के किनारे जिस तेजी के साथ व्यवसाई दुकानों का निर्माण कार्य कुछ दिनों से कराया जा रहा है उसके भवन निर्माण की सामग्री से यहां की नालियां पूरी तरह से जाम हो चुकी हैं। काफी मात्रा में निर्माण सामग्री नालियों के अंदर समा चुकी हैं। अब नालियों की सफाई में नगरपालिका को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

इनका कहना है
वार्ड क्रमांक 17 में बिना अनुमति के तलघर का निर्माण करने को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के बाद भी यदि कार्य कराया गया है तो इसकी जांच करा नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मिनी अग्रवाल, सीएमओ, नगर पालिका परिषद सीधी
नगर पालिका परिषद द्वारा तलघर के लिए अनुमति प्रतिबंध है। बिना अनुमति के तलघर एवं भवन निर्माण की जानकारी मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में जल्द अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
अलोक सिंह, प्रभारी राजस्व निरीक्षक, नगर पालिका परिषद सीधी

Next Post

फर्जी दस्तावेज से अपने नाम करा ली कार, आरोपी गिरफ्तार

Fri Dec 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:समान थाना अन्तर्गत फर्जी दस्तावेज के सहारे कार दूसरे के नाम कर दी गई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.रीवा में घर के बाहर खड़े एक क्रेटा वाहन का बिना फिजिकल वैरिफिकेशन किए […]

You May Like

मनोरंजन