सुगम यातायात के लिए विशेष प्रयास जारी
फ्लाईओवर, ब्रिज, एलिवेटेड कॉरिडोर के संबंध में चर्चा
इंदौर: इंदौर में सुगम यातायात के लिए विशेष प्रयास जारी है. इसके तहत शहर में विभिन्न जगहों पर फ्लाईओवर, ब्रिज, एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है. उक्त कार्यों को गति देने के संबंध में चर्चा के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई.बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने विभिन्न फ्लाईओवर, ब्रिज, एलिवेटेड कॉरिडोर के संबंध में कराये गये फिजिबिलिटी सर्वे की उपयोगिता के संबंध में चर्चा की. बताया गया कि उक्त कार्यों के संबंध में सभी पहलुओं पर जनप्रतिनिधियों से व्यापक विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा.
बैठक में शहर में चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों के संबंध में भी चर्चा की गई. संबंधित निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे की यातायात प्रभावित नहीं हो. वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो. बारिश को देखते हुये जल निकासी के समुचित इंतजाम करें. गड्डों का भी भराव करें. बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद थे.