सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,बड़ा हादसा टला घटना की जांच जारी।
पानसेमल निवाली के बीच एक सड़क हादसे में एक वाहन सड़क के किनारे पलटी हो गया,घटना की जानकारी के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई,सूचना के बाद मौके पर डायल 100 वाहन पहुंचा जिस पर पायलट पुरुषोत्तम थालनेरे और कांस्टेबल हरेसिंह बुंदेला तैनात थे। घटना गुरुवार और शुक्रवार के दरमियानी रात्रि की बताई जा रही हे जिसमे वाहन क्रमांक MH 18 BA 3171 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।गनीमत रही की सड़क दुर्घटना में कोई जनहानि नही हुई है और बड़ा हादसा टल गया।घटना केसे हुई इसकी जांच की जा रही है