मोर का शिकार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

रीवा, 21 जुलाई, मऊगंज जिले के वन परिक्षेत्र मऊगंज अन्तर्गत आने वाले सर्किल सीतापुर के ग्राम दुधमनियां में वन्यजीव मोर के अवैध शिकार को लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया. जहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया.

वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दुधमनियां गांव में वन्य जीव मोर का अवैध शिकार किया गया है. जिसके बाद वन विकास निगम परियोजना मंडल रीवा/सीधी के सहयोग से टीम मौके पर पहुंची और शिकार से संबंधित सभी साक्ष्य एकत्रित कर अपने कब्जे मे किया. इसके बाद आरोपी शिवेन्द्र गोड़ पिता शिवराज सिंह गोड़ निवासी दुधमनियां को गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र कार्यालय मऊगंज लाया गया. वन अपराध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया.

Next Post

154 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 94,500 का जुर्माना वसूला

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। यातायात पुलिस को शहर में विभिन्न स्थानों पर ब्लैक फिल्म लगे वाहन, अनाधिकृत हूटर, मॉडिफाइड साइलेंसर तथा अमानक नम्बर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। एएसपी षियाज़ के.एम व डीएसपी यातायात अजीत […]

You May Like