नवभारत न्यूज
रीवा, 21 जुलाई, मऊगंज जिले के वन परिक्षेत्र मऊगंज अन्तर्गत आने वाले सर्किल सीतापुर के ग्राम दुधमनियां में वन्यजीव मोर के अवैध शिकार को लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया. जहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया.
वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दुधमनियां गांव में वन्य जीव मोर का अवैध शिकार किया गया है. जिसके बाद वन विकास निगम परियोजना मंडल रीवा/सीधी के सहयोग से टीम मौके पर पहुंची और शिकार से संबंधित सभी साक्ष्य एकत्रित कर अपने कब्जे मे किया. इसके बाद आरोपी शिवेन्द्र गोड़ पिता शिवराज सिंह गोड़ निवासी दुधमनियां को गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र कार्यालय मऊगंज लाया गया. वन अपराध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया.