154 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 94,500 का जुर्माना वसूला

ग्वालियर। यातायात पुलिस को शहर में विभिन्न स्थानों पर ब्लैक फिल्म लगे वाहन, अनाधिकृत हूटर, मॉडिफाइड साइलेंसर तथा अमानक नम्बर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। एएसपी षियाज़ के.एम व डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काली फिल्म के 44, अमानक नम्बर प्लेट के 99, हूटर के 6 तथा मॉडिफाइड साइलेंसर के 5 चालान किये गये। यातायात पुलिस द्वारा कुल 154 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर कुल 94 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला।

यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान वाहन चालकों द्वारा चालानी कार्यवाही से बचने के लिये काफी जद्दोजहद की लेकिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की कोई सुनवाई नहीं हुई और आखिरकार उनके द्वारा जुर्माना भरा गया। यातायात पुलिस द्वारा अभियान के दौरान की गई कार्यवाही में अमानक नम्बर प्लेट के 99 चालान काटे गये जिनसे 49,500 का समन शुल्क बसूला गया। इसी प्रकार काली फिल्म के 44 चालान से 22 हजार रुपये और हूटर के 6 चालान से 18 हजार रुपये, तथा मॉडिफाइड साइलेंसर के 5 चालान से 5 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस की उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Next Post

ज्वैलर्स की कार से चौदह लाख का सोना चुराने वाले दिल्ली से पकड़े

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। भिण्ड के सराफा कारोबारी की कार को पंचर कर चौदह लाख रुपए के जेवर पार करने वाले बदमाशों का खुलासा पड़ाव थाना पुलिस ने किया है। वारदात को अंजाम मद्रासी गैंग ने दिया था और इस […]

You May Like