नयी दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी में मेजर पी श्री कुमार मार्ग के पास सी2सी पॉकेट 12 और सी2बी गेट संख्या एक के पास सेटल्ड सीवर लाइन डालने के काम का शिलान्यास किया।
गौरतलब है कि स्थानीय लोग सीवर लाइन बदले जाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि इस सीवर लाइन खराब होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में गंदा पानी बह रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायतों पर श्री सूद ने संज्ञान लिया और रविवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सीवर लाइन को तुरंत प्रभाव से बदलने की निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए इस क्षेत्र के साथ-साथ जनकपुरी क्षेत्र की सभी सीवर लाइन की जांच भी की जा रही है और जो सीवर लाइन पुरानी हो गई है या फिर उसकी क्षमता कम हो गई है, तो उसको यथा शीघ बदलने या मरम्मत करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुरानी सीवर लाइन के कारण उनका गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता था, जिसके कारण गंदगी, बदबू और मच्छर आदि पैदा होते थे। साथ ही यह दुर्घटना का भी कारण बनते थे। इन सब समस्याओं को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर सीवर का काम किया जा रहा है।
उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बरसात आने से पहले सभी सीवर लाइनों को सुपर शक्कर मशीनों और आधुनिक तकनीक की मशीनों का इस्तेमाल कर साफ कर दिया जाए, ताकि इनमें पानी का फ्लो बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जहां-जहां नालियां और सीवर आदि टूटे हुए हैं, उनको भी तत्काल प्रभाव से मरम्मत करने के आदेश दे दिए गए हैं ।
श्री सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि राष्ट्रीय राजधानी साफ- सुथरी और स्वच्छ बने, ताकि दिल्ली देखने में सुंदर लगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली को साफ सुथरा शहर बनाने के प्रयास जारी हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित दिल्ली के ढांचे को मजबूत करने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है।