रेत उत्खनन:नर्मदा घाटों समेत तीन ठिकानों में छापेमारी

रेत भंडारण पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
 
जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत गौर चौकी स्थित ग्राम सिलुआ, खिरहनी, पिपरिया  के साथ आसपास के स्थानों और नर्मदा घाटों में खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुए रेत के अवैध भंडारण पर कार्यवाही की।जिले में स्वीकृत संचालित रेत खदानों के अन्यत्र स्थानीय लोगों द्वारा बिना अनुमति के  सिलुआ घाट में रेतीली मिट्टी व रेत भंडारण की सूचना मिलने पर पूछताछ की गई। तदोपरांत जानकारी नहीं मिलने पर लगभग 15- 20 ट्रॉली रेत को मिट्टी में मिलाकर नर्मदा नदी में प्रवाहित कर विनिष्ट किया गया।

साथ ही जेसीबी मशीन की सहायता से नदी घाटों की ओर जाने वाले कच्चे रास्तों पर गहरी ट्रेंच खोदकर रास्ते अवरुद्ध कराए गए। संयुक्त टीम द्वारा आसपास के घाटों का निरीक्षण किया गया। जिसमें अन्य स्थानों पर कार्य भंडारण होना नहीं पाया गया। मौके के फोटोग्राफ और पंचमाना बनाकर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

Next Post

चमचमा रहे होर्डिंग्स, बजबजा रही गंदगी

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निजी विज्ञापन कंपनी ने लिया है स्टे जबलपुर: शहर की सड़कों पर इधर-उधर फैले कचरे को व्यवस्थित करने के लिए लगाए गए स्मार्ट डस्टबिन विज्ञापनों की चमक के सामने फीके पड़ गए हैं। स्वच्छता अभियान को निगम […]

You May Like

मनोरंजन