रीवा नवभारत
निर्माणाधीन पार्किंग के कार्य की जानकारी प्राप्त की। उप मुख्यमंत्री ने पार्क की स्वच्छता को पूरी तरह से सुनिश्चित करने हेतु संबंधित स्टाफ को निर्देश दिए। श्री शुक्ल ने कहा कि “क्लीन रीवा-ग्रीन रीवा” के लक्ष्य के साथ हो रहे पार्क के निर्माण से रीवा शहर की सुंदरता बढ़ेगी। यह पार्क शीघ्र ही उद्घाटन के लिए पूर्ण रूप से तैयार होगा, जिसके उपरांत रीवा की जनता यहां के मनोरम वातावरण का आनंद ले सकेंगे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवड़े तथा संबंधित अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के लोग उपस्थित रहे।