यातायात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
इंदौर: यातायात पुलिस द्वारा शनिवार की रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक घंटे के अंदर मोडिफाई साइलेंसर लगी 60 से ज्यादा बुलेट जब्त की है.
पुलिस उपायुक्त नगरीय अरविंद तिवारी ने बताया कि त्योहारी सीजन में यातायात विभाग शहर में विशेष चेकिंग अभियान चला रहा है, शनिवार को शहर के दोनों जोनों में चलाए गए इस अभियान के तहत उन वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई जो यातायात बाधित कर रहे थे, वहीं कुछ वाहन चालकों के चालन बनाए, जिन वाहन चालकों ने हाथों हाथ चालान भर दिए उनके वाहनों को छोड़ दिया.
वहीं 60 से ज्यादा ऐसी बुलेट को जब्त की हैं जिनमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा रखे थे. इन बुलेटों के चालक सड़कों पर यातायात को बाधित करते हुए अनावश्यक रुप से पटाखे जैसी आवाज निकाल रहे थे. इन बुलेटों के मालिकों पर जहां चालानी कार्रवाई की जा रही हैं, वहीं इन्हे सख्त हिदायत भी गई हैं कि अगली बार अगर उन्होंने अपने वाहनों से उक्त साइलेंसरों को नहीं निकलवाया तो यातयाात विभाग उनके लायसेंस ससपेंट करने की कार्रवाई करेगा.