वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सात दो पहिया वाहन किए जब्त
इंदौर:एमआईजी पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के दो पहिया वाहन औने-पौने दामों में ग्रामीण क्षेत्रों में ठिकाने लगा देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सात चोरी के वाहन भी जब्त किए है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.पुलिस उपायुक्त जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ दिनों से एक व्यक्ति रात में कॉलोनियों में रैकी करता देखा जा रहा है.
सूचना मिलते ही एमआईजी पुलिस को उसकी तलाश में लगाया गया था. पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध युवक को अयोध्यापरी कॉलोनी से गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह धानीघाटी थाना हाटपिपलिया जिला देवास का रहने वाला है. 19 वर्षीय जतीन झांजा जिस एक्सिस वाहन पर घूम रहा था उसके बारे में वह कुछ भी नहीं बता पाया. इस पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली.
कई थाना क्षेत्रों में की चोरी
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अन्य कई थाना क्षेत्रों से भी दो पहिया वाहन चोरी किए है. पुलिस ने आरोपी कि निशादेही पर 7 दो पहिया वाहन जब्त किए है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.