एमआई 17 से एयरलिफ्ट कर ले जाया रहा खराब हेलीकॉप्टर नदी में गिरा

देहरादून, 31 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में गत 24 मई को तकनीकी खराबी आने से जिस प्राइवेट कंपनी के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया था वह शनिवार सुबह एमआई17 से एयरलिफ्ट कर ले जाने के दौरान नदी में गिर गया।

हेलीकॉप्टर को ठीक करने के उद्देश्य से वायु सेना के एमआई17 हेलीकॉप्टर की मदद से टांग (हैंग) कर गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान, थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में खराब हेलीकॉप्टर गिर गया। जानकारी के अनुसार, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के गोताखोर मौके पर पहुंच, नदी में हेलीकॉप्टर का मलवा खोज रहे हैं। जबकि, रूद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी (डीटीओ) ने दावा किया कि खराब हेलीकॉप्टर को ले जाने वाला एमआई17 असंतुलित होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेलीकॉप्टर को घाटी में ड्रॉप कर दिया।

एसडीआरएफ के कमांडेंट, आईपीएस मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आज पुलिस चौकी, लिनचोली के माध्यम से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को सूचना मिली कि एक प्राइवेट कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा टो कर श्री केदारनाथ हेलीपैड से गोचर हेलीपैड के लिए ले जाया जा रहा था। थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में खराब हेली गिर गया। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।

दूसरी ओर डीटीओ रूद्रप्रयाग राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी। पायलट की सूझबूझ से हेली में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी।

उन्होंने बताया कि आज खराब हेलीकॉप्टर को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी। जिसके लिए सुबह करीब सात बजे वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।

श्री चौबे बताया कि खराब हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेलीकॉप्टर गिरने से किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए।

Next Post

सुकांत सेमीफाइनल एवं मनदीप कौर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस 31 अगस्त (वार्ता) भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम ने शनिवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की बैंडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में तथा महिला खिलाड़ी मनदीप कौर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सुकांत कदम ने […]

You May Like