अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमआर 4 स्थित राजकुमार सब्जी मंडी की तरफ से एक युवक पैदल पैदल जा रहा है, उसके हाथ में एक थैली है, जिसमें कुछ संदेही वस्तु हो सकती है. इस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा.
क्राईम ब्रांच के जवानों ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह रतलाम जिले के जावरा में स्थित महावीर कॉलोनी स्थित मोलाना पोल्ट्री फार्म के पास का रहने वाला है. टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाइल के डब्बे में बंद ब्राउन शुगर मिली. जब उक्त मादक पदार्थ का वजन किया गया तो वह 105.16 ग्राम निकली, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे उसके अन्य ो व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है