9वीं की छात्रा ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, स्कूल बैग में छोड़ी चिट्ठी; पढ़ते ही दंग रह गई पुलिस

शिवपुरी: कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास इलाके की एक छात्रा ने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रची. छात्रा के अपहरण की खबर के बाद परिजनों के होश उड़ गए. परिवार के लोगों ने बेटी के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई.परिजनों को पास की ही एक कॉलोनी में छात्रा का बैग पड़ा मिला. छात्रा के परिजनों ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें एक धमकी भरी चिट्ठी मिली जिसको पढ़कर परिजनों के होश उड़ गए. चिट्ठी में लिखा था कि अभी तो लड़की को उठाया है, इसका पीछा किया तो उसके भाई को भी उठा लिया जाएगा.

मामला कोलारस विधान सभा के बदरवास नगर के वार्ड 4 का है. बदरवास नगर की रहने बाली कक्षा 9वीं की छात्रा सुबह अचानक गायब हो गई थी. छात्रा का स्कूल की किताबों से भरा बैग बदरवास नगर के वार्ड 5 की जैन कालोनी में स्थित कुएं के पास परिजनों को दिखाई दिया था. बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें किताबों के बीच धमकी भरा एक पत्र मिला- जिसमें लिखा था कि इसका पीछा करने की कोशिश न करें.

पुलिस चिट्ठी में लिखे मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करने के बाद छात्रा की तलाश में जुट गई. लोकेशन के आधार पर पुलिस गुना बायपास पर पहुचीं जहां वह पुलिस को बैठी हुई दिखाई. जिसके बाद पुलिस छात्रा को बदरवास थाने लेकर पहुचीं और उसके बयानों के बाद छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.इस पूरे मामले में बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने कहा कि मामला जैसे ही संज्ञान में आया तो जो मोबाइल नंबर पर्ची पर लिखा था. उसको साइबर टीम के माध्यम से ट्रेस किया तो लोकेशन गुना की आ रही थी जिसके बाद तत्काल पुलिस ने वहां पहुंचकर छात्रा को पकड़ लिया. जब पूछताछ की तो उसने ने खुद की मर्जी से जाना बताया है. जांच कर रहे है कि आखिर क्या मामला है?

Next Post

नगर निगम की जनसुनवाई में लोग हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को करीब 50 लोग हाथों में तख्तियां लेकर पहुंच गए। उनका कहना था कि कुछ समय पूर्व सीवर चेंबर में गिरने से अफरीदी खान की मौत हो गई थी। मृतक […]

You May Like