कांग्रेस जीतेगी तो भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी और विकास भी होगा:नकुलनाथ

-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को दिलाई याद, कहा था कमलनाथ सारी योजनायें छिन्दवाड़ा ले गये

-भाजपा की सरकार में आदिवासियों पर सर्वाधिक अत्याचार, अनाचार हो रहे

-केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने बीस साल में छिन्दवाड़ा को एक परियोजना नहीं दी

छिन्दवाड़ा,भाजपा दोहरे चरित्र वाले नेताओं की पार्टी है, इनके नेता मंच पर जनता के सामने सफेद झूठ परोसते हैं। उनकी योजनायें और घोषणाओं के साथ जुबान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। विधानसभा चुनाव से पहले कहा था किसानों से 27 सौ रुपये प्रतिक्विंटल के दाम से गेहूं व 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नहीं की। ऐसी अनेकों को घोषणायें है जो भाजपा के नेता करके भूल गये। हमें सबसे पहले अमरवाड़ा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तभी विकास की गति मिलेगी और इसके लिये आप सभी को कांग्रेस प्रत्याशी श्री धीरनशा जी को भारी मतों से विजयी बनाना होगा। उक्त उदगार आज पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने सतत जनसम्पर्क के दौरान व्यक्त किये।

नकुलनाथ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को आईना दिखाते हुये कहा कि उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा था कि तात्तकालीन सीएम कमलनाथ सारी योजनायें छिन्दवाड़ा लेकर चले गये। तब शर्मा जी की जुबान से सच्चाई ही निकली थी, क्योंकि पूरी भाजपा सिर्फ इस बात से भिनकी हुई थी कि कमलनाथ छिन्दवाड़ा के चौतरफा विकास में जुटे हैं, लेकिन विकास विरोधी भाजपा को यह रास नहीं आया और उन्होंने सरकार गिरा दी जिसके बाद विभिन्न स्वीकृत योजनाओं पर विराम लगा दिया। भाजपा की सरकार में सर्वाधिक आदिवासियों की जमीनें गैरकानूनी ढंग से बेची जा रही, उन पर अत्याचार हो रहे। फिर भी कह रहे हैं कि कमलनाथ जी ने आदिवासियों को ठगा है, यह भाजपा के दो मुंह वाले नेताओं का असली चाल, चरित्र और चेहरा है जो जनता के सामने उजागर हो रहा। विगत 20 वर्षों से राज्य में भाजपा की सरकार है फिर भी इन्होंने हमारे छिन्दवाड़ा व अमरवाड़ा के लिये कुछ नहीं किया। एक योजना, परियोजना नहीं दी। चुनाव आते ही इन्हें अमरवाड़ा में विकास की याद आ रही, इसके पहले ये सभी कुंभकर्ण की नींद सोये हुये थे। भाजपा एक ओर सुशासन की बात करती है और दूसरी तरफ खुलकर भ्रष्टाचारियों को सहयोग करती है। इन परिस्थितियों में अमरवाड़ा के विकास की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। इसीलिये निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) को चुनकर अमरवाड़ा से भ्रष्टाचार को मिटाना है तभी विकास संभव है।

अन्नदाता के बीच पहुंचे नकुलनाथ 00000000000

अपने सघन जनसम्पर्क के दौरान नकुलनाथ मेहनतकश अन्नदाताओं के बीच पहुंचे। अच्छी उपज के लिये उन्होंने खेत में लगी मक्का फसल पर खाद डाला। किसानों से चर्चा करते हुये श्री नाथ ने कहा कि जो खाद आप लोग फसलों पर डाल रहे हैं उसकी कीमत श्री कमलनाथ जी की सरकार में महज 470 रुपये प्रति बोरी थी आज भाजपा की सरकार में वही खाद कम मात्रा के साथ 15 सौ रुपये प्रति बोरी मिल रहा है। इस पर उपस्थित किसानों ने हामी भरते हुये कहा कि खाद ही नहीं कृषि से जुड़ी यंत्रों से लेकर, खाद, कीटनाशक व बिजली के बिल भी बेतहाशा महंगे हो चुके हैं। श्री नाथ ने उपस्थित किसानों से कांग्रेस प्रत्याशी आंचलकुण्ड वाले श्री धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) के चुनाव चिन्ह पंजे की बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

नकुलनाथ ने अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार आज आंचलकुण्ड, बटकाखापा व धनौरा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। भुमका से ग्राम जनसम्पर्क प्रारंभ होगा जो बिछुआ, तिनसई, छिन्दा, खिरदा, धनौरा, सगोनिया, नन्दराम, घोरावाड़ी, झिरना, मनकावाड़ी, धनौरा, कोठिया, अनडोल, चारूढ़ाना, पलानी, सिमरिया बांका, चौरासी, आंचलकुण्ड होते हुये बटकाखापा में ग्राम सम्पर्क समाप्त हुआ। सडक़ मार्ग से ग्राम जनसम्पर्क के दौरान श्री नकुलनाथ का आमजन ने जगह-जगह पुष्प गुच्छ व पुष्पहार से आत्मिक स्वागत किया।

Next Post

एम पी ट्रांसको का पौधरोपण अभियान

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *बालाघाट के सब स्टेशनों और रहवासी कालोनियों पर हुआ वृहद पौधरोपण*   बालाघाट। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य […]

You May Like