नवभारत न्यूज
रीवा, 29 जनवरी, मार्च का महीना नजदीक आते ही नगर निगम राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने के लिये बकायादारो केक खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है. बुधवार को एक कोचिंग सेंटर एवं दुकान में सम्पत्तिकर बकाया होने पर तालाबंदी की गई. जिनका सम्पत्तिकर बकाया है उनके खिलाफ तालाबंदी की कार्यवाही शुरू की गई है.
निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्पतिकर बकायादारो पर कार्यवाही निरन्तर जारी है. इस क्रम में नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 07 में भवन क्रमांक 7/435 रामदास शर्मा की दुकानों एवं कोचिंग सेंटर में संपत्तिकर रुपए 32822 बकाया होने एवं भवन क्रमांक 7/974, 7/975 क्रमश: श्रीमती निर्मला देवी पत्नी माधव प्रसाद ताम्रकार तथा श्यामलाल ताम्रकार पिता सरयू प्रसाद ताम्रकार के भवन का संपत्तिकर रुपए 40476 बकाया होने पर राजस्व दल द्वारा तालाबंदी की कार्यवाही की गई. बकायादारों के विरूद्ध यह कार्यवाही निगम आयुक्त के निर्देशों पर लगातार जारी रहेगी. नगर निगम द्वारा अपील की गई है कि ऐसे भवन स्वामी जिनका सम्पत्तिकर, किराया, जलकर आदि की राशि बकाया है समय पर बकाया राशि जमाकर अप्रिय कार्यवाही से बचें. तालाबंदी कार्यवाही में सहायक राजस्व अधिकारी श्री रावेंद्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व उपनिरीक्षक सुधांशू विश्वकर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक चिंतामणि तिवारी, अभिलाष प्रजापति एवं ज्ञानेंद्र सिंह उपस्थित रहे.