एम पी ट्रांसको का पौधरोपण अभियान

*बालाघाट के सब स्टेशनों और रहवासी कालोनियों पर हुआ वृहद पौधरोपण*

 

बालाघाट। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान के तहत बालाघाट जिले सहित मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न सब स्टेशनो और रहवासी कालोनियों में वृहद पौधरोपण का पहला चरण हुआ ।

एमपी ट्रांसको के प्रदेश के विभिन्न सब स्टेशनो में 2000 पौधों के रोपण लक्ष्य के मुकाबले 3261 पौधों का रोपण किया गया ।

बालाघाट जिले के मुख्यालय स्थित 132 के व्ही सबस्टेशन बालाघाट, जिले का एकमात्र 400 के व्ही सबस्टेशन किरणापुर,132 के व्ही सबस्टेशन लांजी,132 के व्ही सबस्टेशन बैहर,132 के व्ही सबस्टेशन वारासिवनी,132 के व्ही सबस्टेशन भानेगांव,132 के व्ही सबस्टेशन,132 के व्ही सबस्टेशन लालबर्रा में अधीक्षण अभियंता निजाम सिंह लोधी के मार्गदर्शन में सहायक अभियंता सुश्री स्वाति बिसेन एवं अन्य द्वारा पौधारोपण किया गया।

परिजनों में भी जबरदस्त उत्साह

वृक्षारोपण को लेकर एम पी ट्रांसको के कार्मिकों के अलावा उनके परिजनों में भी गज़ब का उत्साह रहा, जिन्होंने एम पी ट्रांसको की रहवासी कालोनियों में बढ़ चढ़कर पौधारोपण किया। इन पौधों में आक्सीजन उत्सर्जित करने वाले वृक्षों के अलावा फलदार और छायादार पौधों की विभिन्न प्रजाति शामिल हैं। पौधरोपण करने वाले कार्मिकों और परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से इन पौधों की देखरेख का जिम्मा भी लिया। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में राजधानी भोपाल, मुख्यालय जबलपुर सहित प्रदेश के 42 ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों, 416 अति उच्च दाब सब स्टेशनों सहित एम पी ट्रांसको के सभी कार्यालयों के प्रांगणों तथा रहवासी कालोनियों में पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आउटसोर्स कर्मी सहित प्रत्येक कार्मिकों व परिजन द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है।

Next Post

नोट देकर वोट मांगने निकले भाजपा नेताओं व मंत्रियों की शिकायत

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने लिखित शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग छिन्दवाड़ा, अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की आदर्श आचार संहिता की धज्जियां भाजपा के नेता व मंत्री उड़ा रहे। चुनाव में पराजय देख छटपटाये भाजपा के नेता […]

You May Like

मनोरंजन