नोट देकर वोट मांगने निकले भाजपा नेताओं व मंत्रियों की शिकायत

-कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने लिखित शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग

छिन्दवाड़ा, अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की आदर्श आचार संहिता की धज्जियां भाजपा के नेता व मंत्री उड़ा रहे। चुनाव में पराजय देख छटपटाये भाजपा के नेता व मंत्री अब नोट के बदले वोट मांगने निकल गये हैं। अमरवाड़ा क्षेत्र की जनता को प्रलोभन देकर नोट से खरीदकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिये लगातार प्रभावित किया जा रहा है। यही नहीं आदर्श आचार संहिता के दौरान अखबार में भाजपा प्रत्याशी को मंत्री पद देने जैसी पैड न्यूज छपवाकर उसका फायदा लेने का प्रयास जारी है।

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की ओर से चुनाव प्रेक्षक को दो लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई है जिसमें लिखा गया है कि भाजपा शांतिपूर्ण सम्पन्न होने जा रहे चुनाव को प्रभावित करने पर तुली हुई है। लगातार शिकायतों के बाद भी जिम्मेदारों का मौन बना रहना भी सवाल के घेरे में है। अधिवक्ता नितिन उपाध्याय के द्वारा की गई लिखित शिकायत में उल्लेख किया गया है कि एक वीडियो में साफ कहा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से पैसा दिया जा रहा है। लोग पैसे लेने के लिये इक_ा हुये हैं। वहीं एक अन्य शिकायत में उल्लेख किया गया कि प्रदेश में मंत्री मण्डल विस्तार की पैड न्यूज प्रकाशित की गई है जिसमें जानबूझकर मंत्री मंडल में भाजपा प्रत्याशी के शामिल होने का उल्लेख कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

शिकायतकर्ता ने चुनाव प्रेक्षक से विनम्रतापूर्वक आग्रह किया है कि दोनों ही मामले अति गम्भीर है। निष्पक्ष व र्निविवाद चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कांग्रेस की ओर से प्रस्तुत की गई दोनों ही शिकायतों पर कार्रवाई कर सम्बंधितों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्रवाई करें। तभी अमरवाड़ा में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो पायेंगे,क्योंकि भाजपा की ओर से लगातार मतदाताओं को खरीदने का प्रयास जारी है।

Next Post

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय ने रविन्द्र भवन में आयोजित विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया।

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like