खंडवा आगमन पर राज्यसभा सांसद श्री सोलंकी का जिला अध्यक्ष,विधायक व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
खंडवा : नगर में प्रोफेसर रह चुके राज्यसभा वरिष्ठ सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के खंडवा आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,विधायक कंचन मुकेश तनवे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन, भावेश बिल्लौरै, मंगलेश तोमर सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।प्रवक्ता सुनील जैन ने राज्यसभा सदस्य श्री सोलंकी का मोती की माला पहनाकर स्वागत करते हुए उनसे अनुरोध किया कि आपके साथ ही खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल,खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, धार सांसद एवं केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर एवं नर्मदा ताप्ती रेलवे समिति के प्रयासों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा खंडवा अलीराजपुर रेलवे मार्ग के अंतिम सर्वे की मंजूरी प्रदान करते हुए सवा छै करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द खंडवा अलीराजपुर रेल मार्ग का अंतिम सर्वे पूर्ण होकर इस योजना के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करवा कर पश्चिम निमाड के क्षेत्र वासियों एवं ज्यादातर आदिवासी भाइयों को रेल देखने एवं रेल में बैठने का उनका सपना पूरा हो।
राज्यसभा सदस्य श्री सोलंकी को फोटो दिखाया
सुनील जैन ने राज्यसभा सदस्य श्री सोलंकी को उसी दिन का एक फोटो और वीडियो दिखाया,जिसमें खरगोन जिले के एक आदिवासी छगन पिता हिंगला झिरनिया अपने 6 वर्षीय पोते प्रियांशु कैलाश को खंडवा रेलवे ओवरब्रिज पर रेल दिखा रहे थे। चर्चा में राज्यसभा सदस्य श्री सोलंकी ने कहा कि इस योजना को लेकर हम लगातार लगातार प्रयास कर रहे हैं,जल्द सर्वे होकर इसके निर्माण की स्वीकृति मिले इस हेतु रेल मंत्री से मुलाकात भी करूंगा।