देर रात सूरत से गृह ग्राम पहुंचे पांचो शव ,आज हुआ अन्तिम संस्कार

* सूरत हादसे के मृतक श्रमिकों का चौथे दिन गृह ग्राम पहुंचा पार्थिव शरीर, अन्तिम संस्कार में परिजनों को सांत्वना देने ग्रामीण की जुटी भीड़

नवभारत न्यूज
मझौली/मड़वास 9 जुलाई।
गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गए 5 श्रमिकों के शवों की अंत्येष्ठि आज सुबह काफी गमगीन माहौल में उनके गृह ग्राम में की गई। इस दौरान परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। अंतिम संस्कार में पंचायत पदाधिकारियों एवं पुलिस की मौजूदगी थी। लेकिन खंड प्रशासन के अधिकारियों की दूरी चर्चा का विषय बनी रही। सूरत के पालीगांव में छ: मंजिला भवन के धसकने से 6 जुलाई की दोपहर हुई मौत के बाद सोमवार की रात 11:30 बजे सभी मृतक श्रमिकों के शव सीधी जिले के मझौली क्षेत्र स्थित गृह ग्राम लाए गए थे। मझौली थाना के पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत परासी निवासी बंभोली केवट के दो पुत्र हीरामणि केवट 34 वर्ष व लालजी केवट 32 वर्ष के शव देर रात पहुंचते ही परिजनों का विलाप शुरू हो गया था। इसी तरह इनके रिश्तेदार मझौली थाना क्षेत्र के दियाडोल निवासी सौखीलाल केवट के दो पुत्र शिवपूजन केवट 23 वर्ष व प्रवेश केवट 21 वर्ष का शव भी देर रात पहुंचा। इसके अलावा नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 6 कोटमा टोला निवासी अभिलाष केवट पिता छोटेलाल केवट 32 वर्ष का शव भी देर रात लाया गया था। आज सभी शवों की अंत्येष्ठि उनके गृह ग्राम में की गई। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को संभालने में जुटी हुई थी। काफी गमगीन माहोल में सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों की हालत रो-रो कर बेहाल हो चुकी थी। इतनी बड़ी ह्दय विदारक घटना के बाद भी खंड प्रशासन के अधिकारी पीडि़तों के घर आकर दुख की इस घड़ी में ढ़ाढ़स बंधाने की जरूरत भी नहीं समझी। यह अवश्य है कि क्षेत्रीय विधायक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के तौर पर वार्ड पार्षद लवकेश सिंह व प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित सिंह ने मृतक अभिलाष केवट के घर पहुंचकर उसके परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाने के साथ आर्थिक मदद की। सबसे ज्यादा मातमी माहौल आज नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 6 में मृतक अभिलाष केवट के दाह संस्कार के दौरान देखने को मिला। इस परिवार के मुखिया की मौत हो चुकी थी। जिसके चलते दाह संस्कार करने वाला कोई भी रिश्तेदार नहीं था। ऐसे में मृतक की पत्नी शशिकला केवट ने साहस जुटाया और अपने पति का अंतिम संस्कार स्वयं करने का निर्णय लिया। उनके द्वारा पति के शव को मुखाग्रि दी गई। यह मंजर देखकर परिवार के साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई। सभी ने कहा कि भगवान ऐसी स्थिति किसी के जीवन में न लाए। सभी लोगों ने शशिकला केवट को सांत्वना देते हुए यह आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से मिलने वाली सभी आर्थिक मदद जल्द से जल्द शोक संतप्त परिजन को उपलब्ध कराई जाएगी।
००००
सगे भाईयों को एक ही चिता में दी गई मुखाग्नि

दियाडोल में आज मृतक शिवपूजन केवट 23 वर्ष और छोटे भाई प्रवेश केवट 21 वर्ष के शवों को एक ही चिता में रखकर मुखाग्रि चाचा के लडक़े ने दी। यहां का माहौल काफी गमगीन रहा। दोनो भाई करीब 10 वर्षों से सूरत में रहकर काम करते थे और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। प्रवेश केवट अभी फरवरी महीने में अपनी बच्ची के जन्म पर गृह ग्राम दियाडोल आया था। इनका पिता सौखीलाल केवट मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। दोनो सगे भाइयों के मौत की खबर से पूरा परिवार मातम में डूबा हुआ है। दो सगे भाइयों की मृत्यु के बाद अब परिवार में पिता सौखीलाल केवट, बहन शालिनी, बहू प्रवेश की पत्नी लक्ष्मी केवट, प्रवेश की 10 माह की एक बच्ची ही हैं। एक वर्ष पूर्व ही प्रवेश का विवाह हुआ था। आज दोनो सगे भाइयों के अंतिम संस्कार के दौरान 5-5 हजार रुपए की आर्थिक मदद जनपद पंचायत सीईओ की ओर से दी गई। ग्राम पंचायत की ओर से एक क्विंटल अनाज दिया गया। इस दौरान रोजगार सहायक एवं पुलिस उपस्थित रही। चर्चा के दौरान मृतक के परिजनों ने कहा कि बहू एवं पुत्री में किसी एक को नौकरी दिलाई जाए ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक जहां काम करते थे वहां से भी प्रशासन को क्लेम राशि दिलाने की पहल करनी चाहिए।
००००
मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व मंत्री

मप्र शासन के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल सूरत हादसे में मृतक श्रमिकों के घर पहुंचकर उनके परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया। और अंत्येष्ठि कार्य के लिए आर्थिक मदद दी। पूर्व मंत्री ने इस दौरान मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया कि उनका प्रयास होगा प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद जल्द से जल्द मिले। पूर्व मंत्री के साथ इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ट नेता जमुना प्रसाद वर्मा, मदनमोहन तिवारी, भूपाल सिंह , सुधीन्द्र शुक्ला, गणेश प्रसाद सोनी, रामकृष्ण गुप्ता, संतोष सिंह, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
००००
जब पत्नी ने पति के शव को दी मुखाग्नि

नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 6 निवासी अभिलाष पिता छोटेलाल केवट के शव को आज पत्नी शशिकला केवट ने मुखाग्नि दी। दरअसल मृतक का भाई गुजरात में ही काम करने से मौजूद नहीं था। घर में केवल मृतक की बेवा मां मुखरजुआ, पत्नी शशिकला तीन पुत्री 6 वर्ष, 4 वर्ष एवं 10 माह की हैं। इस अवसर पर प्रभारी सीएमओ अमित सिंह की ओर से 5 हजार रुपए अंत्येष्ठि सहायता दी गई। वार्ड पार्षद लवकेश सिंह के साथ एसडीएम एवं पुलिस बल भी उपस्थित रहा। मृतक के परिजनों का कहना था कि तीन छोटी बच्चियों के भविष्य को देखते हुए आर्थिक सहायता दिलाई जाए।
००००
मासूम बच्चों ने दी मुखाग्नि

पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत परासी निवासी बंभोली केवट के दो पुत्र हीरामणि केवट 34 वर्ष व लालजी केवट 32 वर्ष का शव उनके गृह ग्राम सोमवार की रात करीब 11:30 बजे पहुंचा। आज सुबह दोनो शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए अलग-अलग चिता तैयार की गई। अपने पिता के शवों को अबोध बालकों ने आज मुखाग्नि दी। यह नजारा देखकर वहां उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गई। मासूम बच्चों को यह भी नहीं मालूम कि उनके पिता अब कभी नहीं आएंगे। अबोध बालकों की मदद के लिए लोग लगे हुए हैं।

Next Post

घर में 3 जगह सेंध लगाकर लाखों के जेवर ले उड़े चोर

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बरही में सनसनीखेज घटना, बेटी के ब्याह के लिए रखे थे जेवरऔर नगदी बरही (कटनी)। बेटी के ब्याह के लिए रखे सोना चांदी के आभूषण सहित नगदी अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। अज्ञात चोर घर में […]

You May Like