नयी सरकार ने किया नीति आयोग की संरचना में संशोधन, पदेन सदस्यों में कई नए मंत्री

नयी दिल्ली, (वार्ता) केंद्र में नयी सरकार के गठन के बाद नीति आयोग संरचना में बदलाव किया गया है जिसमें पदेन सदस्यों में कुछ नए मंत्रियों को शामिल किया गया है।
इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की गयी।

संशोधित संचरचना में श्री सुमन बेरी नीति आयोग के उपाध्यक्ष बने रहेंगे।
प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष होते हैं।

आयोग की संरचना में संशोधन के लिए आज जारी कैबिनेट की अधिसूचना के अनुसार आयोग की नयी संरचना इस प्रकार है- अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपाध्यक्ष सुमन के बेरी।

पूर्णकालिक सदस्य – वी. के. सारस्वत, प्रो. रमेश चंद, डॉ. वी. के. पॉल और श्री अरविंद विरमानी होंगे।

पदेन सदस्य: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह, कृषि और किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण।

विशेष आमंत्रित: नितिन जयराम गडकरी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, जगत प्रकाश नड्डा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, रसायन और उर्वरक मंत्री, एच. डी. कुमारस्वामी, भारी उद्योग मंत्री, और इस्पात मंत्री, जीतन राम मांझी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री, राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, पंचायती राज मंत्री, तथा मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री , डॉ. वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, किंजरापु राममोहन नायडू, नागरिक उड्डयन मंत्री , जुएल ओराम, जनजातीय मामलों के मंत्री , अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास मंत्री , चिराग पासवान, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री तथा राव इंद्रजीत सिंह, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), तथा संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं।

Next Post

गाजा में इज़रायली हमलों में 44 फ़िलिस्तीनी मारे गए

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा 17 जुलाई (वार्ता) दक्षिणी, मध्य और उत्तरी गाजा पट्टी में मंगलवार को इज़रायली हवाई हमलों में कम से कम 44 फ़िलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। […]

You May Like