शिमला, (वार्ता) बीसीसीआई समर्थित इंडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन (आडीडीसीए) की ओर से एक से आठ दिसंबर तक दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित होने वाली द्विपक्षीय एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज में मेजबान टीम की कप्तानी हिमाचल प्रदेश के वीरेन्द्र सिंह करेंगें।
इस सीरीज में पांच एक दिवसीय मैच खेले जायेंगें। इसकी पुष्टि आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने एक सर्कुलर के माध्यम से दी।
हिमाचल के ऊना के वीरेन्द्र सिंह अपनी अपंगता के बावजूद गत दो दशकों से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने क्रिकेट करियर में वे डीफ वर्ल्ड कप,एशिया कप,डीफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और कई द्विपक्षीय सीरीज सहित देश के लिये 32 एक दिवसीय और 49 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें 29 बार मैन आफ दी मैच से पुरस्कृत किये जा चुके हैं।
वीरेन्द्र इसी वर्ष इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंग्लैंड में आयोजित द्विपक्षीय सीरीज में भारत को जीत दिलाई थी। बीसीसीआई और आईसीसी द्वारा प्रोत्साहित आईडीसीए देश में मूक और बधिरों में क्रिकेट को बढ़ावा दे रही है। संघ इन स्पैशल प्लेयर्स को टेनिंग और कोचिंग प्रदान करवा उन्हें नैश्नल और इंटरनैश्नल स्तर के आयोजन में भाग लेने के लिये तैयार करता है।