कौतिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सरोवर नगरी में गुरुवार से शुरू

नैनीताल, (वार्ता) तीन दिवसीय आठवां कौतिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (केआईएफएफ) गुरुवार से उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में शुरू हो रहा है। इसमें 32 फिल्में दिखाई जाएंगी।

पत्रकारों से बात करते हुए केआईएफएफ के निदेशक राजेश साह और सह निदेशक शालिनी साह ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के लिए 600 से अधिक फिल्मों और लघु फिल्मों का पंजीकरण हुआ था जिसमें से फिल्म जूरी की ओर से 32 फिल्मों का चयन किया गया है।

उन्होंने कहा कि दो से चार जनवरी तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल में फिल्म जगत की 180 से अधिक हस्तियां प्रतिभाग कर रही हैं। इनमें नेपाल और ब्राजील के भी प्रतिनिधि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में उत्तराखंड की तीन फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

फेस्टिवल के दौरान फिल्म जगत की विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों की ओर से मास्टर क्लास के साथ ही पैनल चर्चा भी की जाएगी। इनमें मानस चौधरी, अमिताभा सिंह, शाश्वत श्रीवास्तव, दिबाकर दास राय और सौरभ राय प्रमुख रूप से शामिल हैं। फेस्टिवल में सांस्कृतिक संध्या आकर्षण का केंद्र होगी।

 

Next Post

46 वर्ष की हुयी विद्या बालन

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन आज 46 वर्ष की हो गयी। 01 जनवरी 1979 को जन्मीं विद्या बालन बचपन के दिनों से ही अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखा करती थीं। वर्ष 1995 में विद्या […]

You May Like

मनोरंजन