नवभारत न्यूज
रीवा, 17 फरवरी, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मेडिकल कालेज परिसर में निर्माणाधीन कैंसर यूनिट का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्वरित गति से पूर्व गुणवत्ता के साथ कार्य को संपादित करायें. इस दौरान डीन मेडिकल कालेज डॉ. सुनील अग्रवाल सहित चिकित्सक व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ह्मदय रोग से पीडि़त अंकिश सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने अंकिश से कुशल क्षेम पूंछी तथा चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिये.
उप मुख्यमंत्री ने आमजनों से किया संवाद
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जनसंवाद कार्यक्रम में सर्किट हाउस राजनिवास रीवा में आमजनों से संवाद करते हुए उनकी समस्यायें सुनीं तथा अधिकारियों को यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिये.