शिविर में पहुंचकर लोगो ने जमा कराया विकास अनुज्ञा शुल्क

नवभारत न्यूज

रीवा, 17 फरवरी, अनाधिकृत कालोनियो के रहवासियो द्वारा शिविर मेें पहुंचकर विकास अनुज्ञा शुल्क जमा किया. 1 लाख से अधिक की राशि शिविर में जमा कराई गई.

मध्यप्रदेश शासन के कॉलोनी डेवलपमेंट रूल 2021 के तहत नगर निगम रीवा द्वारा निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार पात्र अनाधिकृत कॉलोनियों में विधित प्रावधानों के अनुसार डिमांड संग्रह, नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने एवं भवन अनुज्ञा प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जोन क्रमांक 01 अंतर्गत 17 फरवरी को आयोजित शिविर में पात्र अनाधिकृत कॉलोनियों के रहवासियों द्वारा शिविर में पहुॅचकर लाभ उठाया एवं वैधीकरण प्रक्रिया के तहत विकास अनुज्ञा शुल्क एक लाख चैतीस हजार रू. जमा कराया गया. विशेष शिविर के इस क्रम में 18 फरवरी को दीनदयाल धाम कालोनी वार्ड क्र. 3 में संतोष कॉलोनी, बृज मोहन कॉलोनी, वंश गोपाल कॉलोनी पटवारी हल्का एवं खसरा क्र. पडऱा 333/242 हेतु प्रात: 10:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर से पडऱा क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को लाभ मिलेगा. निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने क्षेत्र के सभी पात्र कॉलोनीवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर इस महत्वपूर्ण पहल का लाभ उठाने की अपील की है.

Next Post

सड़क हादसे में 4 श्रद्धालु युवको की दर्दनांक मौत 

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कैमोर पहाड़ में हुआ हादसा, 9 श्रद्धालु घायल नवभारत न्यूज सिंगरौली 17 फरवरी। जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के जैतपुर एवं शासन चौकी क्षेत्र तियरा से एक बोलेरो वाहन क्र मांक एमपी 66 जेडबी 1903 में सवार होकर […]

You May Like

मनोरंजन