मोपेड में लगाई चैन, चालक को बेरहमी से पीटा

मदनमहल स्टेशन के बाहर स्टेंड संचालक के गुर्गो की गुंडई

 

जबलपुर। मदन महल रेल्वे स्टेशन के बाहर वाहन स्टेंड संचालक के गुर्गों ने गुंडई दिखाते हुए दोस्त को छोडऩे आये युवक की मोपेड में पहले तो चैन लगा दी इसके बाद मोपेड चालक के साथ अभद्रता करते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आनंद चौधरी निवासी बढई मोहल्ला मदन महल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  वे दोस्त रवि ठाकुर को छोडऩे मोपेड से  मदन महल रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नं. 1 गया था। गाड़ी स्टेशन के बाहर खड़ी कर दिया और दोस्त को छोडऩे स्टेशन के अंदर चला गया कुछ देर बाद वापस आया तो गाड़ी में स्टेण्ड के लडक़ो द्वारा चैन लगा दी और बोलने लगे की स्टेण्ड का चार्ज लगेगा तो उसने बोला कि जो चार्ज लगेगा वे दे दूँगा लेकिन अच्छे से बात करो इसी बात पर दो लडक़ो द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।

Next Post

मेडिकल कॉलेज से बाइक चोरी

Tue Feb 18 , 2025
जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत मेडिकल कॉलेज से मरीज के पिता की बाइक चोरी हो गई। पुलिस के मुताबिक परम मेहरा निवासी ग्राम करोंदी मालगढ़ थाना जबेरा जिला दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात करीब 8.30 बजे उसकी बेटी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में इलाज के लिए भर्ती […]

You May Like