
जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत मेडिकल कॉलेज से मरीज के पिता की बाइक चोरी हो गई। पुलिस के मुताबिक परम मेहरा निवासी ग्राम करोंदी मालगढ़ थाना जबेरा जिला दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात करीब 8.30 बजे उसकी बेटी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में इलाज के लिए भर्ती थी जिसकी देखरेख के लिए अपनी मोटर साइकल क्रमांक एमपी 20 एनयू 1217 को बच्चा वार्ड के सामने लॉक करके खड़ी कर दिया था और रात में वार्ड में ही सो गया था जब सुबह उठकर देखा तो मोटर साइकल नहीं थी जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गया।
