मोबाइल टिकटिंग से पमरे को मिला एक करोड रुपए से अधिक राशि का राजस्व

भोपाल, 09 सितंबर (वार्ता) पश्चिम मध्य रेल (पमरे) के तीनों मण्डलों चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप अगस्त माह में आनलाइन मोबाइल टिकटिंग (यूटीएस) एप्प से रेलवे को 01 करोड़ 01 लाख रुपये से अधिक राशि का राजस्व प्राप्त हुआ है।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप अगस्त माह में रेलयात्रियों ने यूटीएस एप्प के माध्यम से 94 हजारर 863 टिकट बुक किए। इन टिकटों पर 5 लाख 52 हजार 457 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 01 करोड़ 01 लाख 62 हजार 755 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि पिछले माह भोपाल रेल मंडल में इस मोबाइल एप्प के द्वारा 31 हजार 564 टिकट बुक हुए। इन टिकटों पर 01 लाख 73 हजार 319 यात्रियों ने यात्रा की और रेलवे को 36 लाख 125 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी प्रकार
जबलपुर रेल मंडल में एप्प के माध्यम से कुल 27 हजार 916 टिकट बुक हुए और 02 लाख 61 हजार 655 यात्रियों ने यात्रा की। इससे रेलवे को 34 लाख 60 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसीतरह कोटा रेल मंडल में एप्प के द्वारा कुल 35,383 टिकट बुक हुए और 01 लाख 17 हजार 483 यात्रियों ने यात्रा की। इससे रेलवे को 31 लाख 02 हजार 630 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइन से बचने के लिए यूटीएस एप्प सर्विस शुरू की गई। यह सुविधा पमरे के सभी स्टेशनों पर दी जा रही है। यात्रियों के बीच इस एप्प की लोकप्रियता बढ़ी है। साथ ही अनारक्षित टिकट लेने के आंकड़ों में भी काफी वृद्धि हुई है। रेलवे ने एप्प से टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को भी समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्री मोबाइल टिकटिंग एप्प का अधिक उपयाेग करें और इससे जुड़े हितों का लाभ उठाएं।

Next Post

राहुल गांधी चीन के ब्रांड एंबेसडर : शर्मा

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 09 सितंबर (वार्ता) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में कथित तौर पर चीन की तारीफ करने को लेकर उन पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश […]

You May Like