ग्वालियर: पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाले 118 वर्ष पुराने ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन इस वर्ष नए साल के प्रथम सप्ताह के अंत में किया जाएगा। उक्त जानकारी संभागीय आयुक्त ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों को दुकान की समस्याओं को देखते हुए अगले वर्ष मेले में दुकानों के आवंटन के लिए कंप्यूटराइज पोर्टल चालू किया जाएगा.
जिस किसी भी व्यापारी को परेशानी का सामना न करना पड़े वहीं उन्होंने चर्चा करते हुए कहा की व्यापार मेले में जो परिवहन छूट का मामला है हमने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है और एक या दो दिन में शान द्वारा शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया की 31 तारीख या 1 तारीख तक 90 फीसदी दुकान लग जाए और जो उनको मूलभूत सुविधाएं हैं वह उपलब्ध करा दी जाएगी