तस्कीन टी-20 की एक पारी में सात विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

ढाका 02 जनवरी (वार्ता) बंगलादेश प्रीमियर लीग में दरबार राजशाही के लिए खेलते हुए तस्कीन अहमद ने ढाका कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट लेने का रिकार्ड बनाया है। वह इस कारनामे के साथ टी-20 इतिहास में सात विकेट हॉल लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

तस्कीन के द्वारा शेरे बांग्ला स्टेडियम में बनाया गया यह रिकार्ड टूर्नामेंट के इतिहास में किसी गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी हैं। इससे पहले 2019 में कॉलिन ऐकरमैन टी-20 मैच में सात विकेट लिये और उनके बाद मलेशिया के सयाजरुल इदरस ने एक पारी में सात विकेट झटके थे। ऐकरमैन ने विटालिटी ब्लास्ट के मुकाबले में जबकि इदरस ने टी-20 विश्वकप एशिया बी क्वालिफायर मैच में चीन के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था।

ढाका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरे दो प्रमुख बल्लेबाज लिटन दास और तनजीद हसन को तस्कीन ने अपने पहले दो ओवरों में आउटकर पवेलियन भेज दिया था। हालांकि मध्य ओवरों में ढाका ने वापसी की लेकिन बाद में तस्कीन घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके और ढाका की टीम 174 रन ही बना सकी। इसके जवाब में राजशाही ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद तस्कीन ने कहा, “मैं हमेशा ही इतने विकेट लेना चाहते थे। अगर आप यह सब सोचेंगे नहीं तो यह सब हासिल नहीं हो पाता। इसके लिए किस्मत का साथ देना भी जरूरी है। मैं अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाकर खुश हूं। विकेट कम या अधिक हो सकते हैं। मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं। जब कप्तान आपको आक्रमण के लिए लेकर आए और आप हर बार अपनी टीम के लिए विकेट ले तब आपको अच्छा महसूस होता है।”

Next Post

ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक है: गंभीर

Thu Jan 2 , 2025
सिडनी 02 जनवरी (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को कहा कि ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ पांचवें टेस्ट की एकादश को लेकर खुलकर चर्चा हुई वहां सब कुछ ठीक है। गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में हुई चर्चा की रिपोर्ट के सवाल पर बॉर्डर-गावस्कर […]

You May Like