राशिफल-पंचांग : 02 जनवरी 2025

पंचांग 02 जनवरी 2025:-
रा.मि. 12 संवत् 2081 पौष शुक्ल तृतीया गुरूवासरे रात 2/5, श्रवण नक्षत्रे रात 12/30, हर्षण योगे शाम 4/40, तैतिल करणे सू.उ. 6/46 सू.अ. 5/14, चन्द्रचार मकर, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.

———————————————————

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष- गुरूवार 02 जनवरी 2025
वर्ष के प्रारंभ में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मन में कुछ उद्विग्नता रहेगी. व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी. वर्ष केमध्य में महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र मेंसफलता मिलेगी. पत्नी के स्वास्थ्य की चिन्ता रह सकती है. व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी. वर्ष के अन्त में बैवारिक विवाद होगा. व्यय में वृद्धि होगी. प्रियजनों का आगमन सत्संग से मन शांत रहेगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को बैचारिक विवाद होगा. व्यय में वृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. मन में उद्धिग्नता रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को सामान्य सफलता के योग है. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को शांति मिलेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा.

———————————————————

आज का भविष्य- गुरूवार 02 जनवरी 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक हंसमुख, मिलनसार होगा, स्वास्थ्य साधारण रहेगा, परिश्रमी एवं लगनशील होगा, कम आय में भी अच्छी व्यवस्था जमा लेगा, माता पिता भाई बहिनों के अलावा पूरे परिवार का ध्यान रखेगा, मिलनसार होगा.

———————————————————

मेष- परिश्रम के अनुरूप सफलता मिलने से खुशी होगी, रचनात्मक कार्यो में रूचि बढ़ेेगी, पारिवारिक जीवन आशामय तरक्की वाला होगा, अतिथि सत्कार होगा.

वृषभ- प्रभावशाली लोगों के संपर्क का लाभ मिलेगा, व्यापार बढ़ेगा, कार्य में व्यस्तता रहेगी, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

मिथुन- आप जिसे घाटे का सौदा समझ रहे थे, उसमें अच्छा लाभ मिलेगा, उच्च अध्ययन पर विचार होगा, परिश्रम अधिक होगा, मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

कर्क- कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी, पुराना कार्य करने से प्रसन्नता होगी, विवाद को टालना हितकर रहेगा.

सिंह- भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगे, पारिवारिक मामलों में सबकी सलाह लाभदायी रहेगी, लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी.

कन्या- सकारात्मक सोच से मामले सुलझेंगे, मित्रों का सहयोग रहेगा, भावुकता पर नियंत्रण रखें, नवीन योजनाओं का विस्तार हो सकता है.

तुला- निजी कार्यो को टालने से समस्या बढ़ सकती है, निजी संबंधों में चल रहा टकराव दर होगा, कुछ जरूरी काम बनेंगे, लाभ प्राप्त होगा.

वृश्चिक- आशा से अधिक खर्च होगा, नियमितता का ध्यान रखें, किसी से व्यर्थ का वाद विवाद न करें, श्रम अधिक होगा.

धनु- राजकीय क्षेत्र में पद प्रतिष्ठा बढ़ेेगी, मांगलिक कार्यो में खर्च होगा, नवीन योजनाओं की शुरूआत होगी, सुख सुविधायें रहेंगी.

मकर- नौकरी संबंधी कार्यो में सफलता मिलेगी, समय के स्वरूप को देखकर कार्य करें, पुरूषार्थ बना रहेगा, कामकाज बनने का योग है.

कुम्भ- प्रयास करने पर सफलता मिलेगी, राजकीय कार्य बनेंगे, दूर दराज की यात्रा संभाव्य है, अनावश्यक व्यय को टालें.

मीन- नए मित्र बनेंगे, स्त्री जाति की सलाह उपयोगी रहेगी, मानसिक स्थिरता रहेगी, जमीन जायजाद प्रापर्टी में सफलता मिलेगी,

———————————————————

व्यापार- भविष्य:

पौष शुक्ल तृतीया को श्रवण नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड़, सरसों, अलसी, सींगदाना, पिपरमेंट, में तेजी होगी, ज्वार, बाजरा, गर्म रहेगा. भाग्यांक 1893 है.

———————————————————

Next Post

बड़े बदलावों का साक्षी बनेगा 2025

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 2025 का वर्ष देश और दुनिया के लिए बड़े बदलावों का रहने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस भारत की आर्थिक समृद्धि पर रहेगा. इसकी झलक फरवरी में प्रस्तुत होने वाले केंद्रीय बजट में दिख […]

You May Like

मनोरंजन