एनएचडीसी लिमिटेड ओमकारेश्वर पावर स्टेशन द्वारा नुक्कड नाटक का आयोजन

ओंकारेश्वर:सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 की पूर्व तैयारी के तहत, ओमकारेश्वर पावर स्टेशन द्वारा तीन महीने के अभियान का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में भ्रष्टाचार के उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस पहल के तहत दिनांक 16.10.2024 को ओंकारेश्वर के जे.पी चौक एवं सनावद बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जो दर्शकों को भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों और इसके खिलाफ लड़ने के तरीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए तैयार किया गया था।

नुक्कड़ नाटक का विषय “भ्रष्टाचार: एक समाज का दुश्मन” था, जिसमें भोपाल से आये नुक्कड नाटक मंडली के कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया। नाटक में दिखाया गया कि कैसे भ्रष्टाचार आम जीवन को प्रभावित करता है और किस प्रकार समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे इससे लड़ें।
कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने नाटक को बहुत सराहा और अपनी प्रतिक्रियाओं में कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित करते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री डी.के. द्विवेदी, परियोजना प्रमुख द्वारा किया गया तथा अपने उदबोधन में श्री द्विवेदी द्वारा बताया गया कि उनकी योजना है कि इस अभियान के जरिए वे समाज के हर वर्ग तक पहुंचें और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त आंदोलन खड़ा करें तथा उनके द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने आसपास के लोगों को भी इस दिशा में जागरूक करें।उक्त कार्यक्रम में परियोजना सतर्कता अधिकारी, श्री संजीत कुमार भगत एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आम नागरिकों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई।

Next Post

कॉंग्रेस की बैठक आज, बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को लेकर होगी चर्चा

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: मध्यप्रदेश में दो विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज गुरुवार को बैठक होगी। बैठक में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट […]

You May Like