अवैध कॉलोनियों में नागरिक सुविधाएं देने के प्रयास कर रही सरकार : मंत्री

भोपाल, 04 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य के अधिकतर शहरों में अवैध कॉलोनियां एक बड़ी समस्या हैं, सरकार इन्हें वैध नहीं करने जा रही, लेकिन इन कॉलोनियों के निवासियों को नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

श्री विजयवर्गीय ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक हरदीप सिंह डंग के सवाल के जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शहरों में अवैध कॉलोनियों की समस्या बहुत है। इसके पीछे एक पूरा ‘नेक्सस’ काम कर रहा है। ऐसी कॉलोनियां ना बनें, इसके लिए कड़े नियम बनाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी अवैध कॉॅलोनी को वैध नहीं करने जा रही, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार ऐसी कॉलोनियों के निवासियों को नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लगातार प्रयास कर रही है।

एक अन्य सवाल के जवाब में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए जा रहे हैं कि नगरनिगम और नगरपालिका की जमीनों का सीमांकन किया जाए।

Next Post

ई-पंचायतों की स्थापना के लिए सभी बुनियादी व्यवस्थाओं की आपूर्ति की जाए सुनिश्चित: पटेल

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 04 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि ई-पंचायतों की स्थापना के लिए सभी बुनियादी व्यवस्थाओं की आपूर्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार […]

You May Like