मतदान की गोपनीयता भंग करना भारी पड़ा, दो मतदाताओं के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज

ग्वालियर: मतदान की गोपनीयता भंग करना ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के दो मतदाताओं को भारी पड़ा है। इन दोनों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र.-82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में एक मतदाता गिर्राज सिंह उर्फ रिंकू परमार ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह मतदान प्रकोष्ठ के अंदर मतदान करते हुए दिखाई दे रहा था। इससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई है। मतदान की गोपनीय भंग करने के अपराध में रिंकू परमार के खिलाफ पुलिस थाना बहोड़ापुर में संबंधित सेक्टर ऑफीसर द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इसी तरह शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र.-126 बेहटा में एक मतदाता होकम वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा द्वारा मतदान करते हुए ईवीएम मशीन का वीडियो बना लिया था। साथ ही इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड कर दिया। जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई। मतदाता होकम वर्मा के खिलाफ पुलिस थाना पोहरी में मतदान की गोपनीयता भंग करने के अपराध में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Next Post

धधक रही लापरवाही की आग ले रही बेकसूरों की जान

Wed May 8 , 2024
शहर में अग्नि सुरक्षा लचर: जहां भी जांच वहां मिल रही खामियां जबलपुर:अग्नि सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही बेकसूरों की जान ले रही है। अस्पतालों हो या पेट्रोलपंपों, होटलों समेत अन्य भवन कहीं पर भी अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है।  जगह-जगह धधक रही लापरवाही की आग बड़े […]

You May Like