निगम आयुक्त ने की समय अवधि पत्रों की समीक्षा
सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा नवाचार करते हुए अब से हर मंगलवार को निगम कार्यालय में समयावधि बैठक आयोजित की जाएगी।आज की बैठक में निगम आयुक्त के द्वारा विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अपने विभाग संबंधित सभी कार्यों को तत्परता के साथ समय में पूरा करें। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में चले रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी जोनो के सहायक एवं उपयंत्री निर्माण कार्यो की निरंतर मानीटरिंग करते रहे और निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करे।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में अगर गुणवत्ता की कमी मिली तो संबंधितों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा की निगम के सभी कर्मचारियों की मेहनत और तत्परता के कारण ही पिछले माह सीएम हेल्पलाइन में नगर निगम सिंगरौली पूरे प्रदेश में पहले पायदान पर रहा। इस उपलब्धि के लिए निगमायुक्त ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि सभी को इसी तरह से आगे भी कार्य करना है। पेयजल की समीक्षा करते हुये निगमायुक्त ने निर्देश दिया कि गर्मी को देखते हुये वार्ड वासियों को पेयजल की समस्या न हो इसके लिए उचित प्रबंध किया जाये। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यो की विस्तृत जानकारी के साथ बैठक में मौजूद रहे।