स्वीमिंग पुल संचालक, ट्रेनर सहित एक अन्य युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज 

रतलाम। सैलाना रोड स्थित डाल्फिन स्वीमिंग पुल में डूबने से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने स्वीमिंग पुल संचालक, ट्रेनर सहित एक अन्य युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया है। मालूम हो कि 19 मई की शाम डॉल्फिन स्वीमिंग पुल में डूबने से अनिकेत दिनेश तिवारी (19) निवासी पटेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश हाल मुकाम ब्राह्मणों का वास की मौत के मामले में पुलिस ने संचालक सहित अन्य पर कार्रवाई की गई है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मोहक तिवारी की सूचना पर मर्ग कायम किया था। अब पुलिस ने मामले में तीन लोगों की लापरवाही से युवक की मौत डूबने से होना पाया। इसमें स्वीमिंग पुल के ट्रेनर कमल टांक निवासी कोमलनगर, सहित स्वीमिंग पुल संचालक विजयशंकर पांडेय और पीयूष कुमावत नामक युवक के खिलाफ 304ए 34 भादवि में अपराध कायम किया है। मृतक अनिकेत तिवारी पिछले दिनों दोस्तों के साथ कोमलनगर स्थित स्वीमिंग पुल गया था। स्वीमिंग पुल के किनारे बैठा था कि तभी एक अन्य तैराक का पैर लग जाने से वह सीधे स्वीमिंग पुल में जा गिरा था। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी तब तक भी स्वीमिंग को चालू पाया गया। वहां पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव वारंगे ने स्वीमिंग पुल बंद करवाया था।

Next Post

शाह ने तिरुमायम किला परिसर के मंदिरों में की पूजा - अर्चना

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुडुकोट्टई, 30 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में तिरुमायम किला परिसर स्थित श्री सत्यमूर्ति पेरुमल, श्री सत्यगिरीश्वर और श्री कोट्टई भैरवर को समर्पित ऐतिहासिक चट्टानी मंदिरों में पूजा-अर्चना […]

You May Like