नजमुल हुसैन शांतो ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी

ढ़ाका 02 जनवरी (वार्ता) नजमुल हुसैन शांतो ने बंगलादेश की टी-20 टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है।

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष फारुक अहमद ने गुरुवार को एक स्थानीय समाचार पत्र को बताया कि शांतो ने बोर्ड को अपने फैसले की जानकारी दे दी है, लेकिन वह टेस्ट और एकदिवसीय के कप्तान बने रहेंगे।

अहमद ने कहा, “शांतो ने आखिरकार हमें सूचित किया है कि वह टी-20 कप्तान के पद पर बने नहीं रहेंगे। हमने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, अभी कोई टी-20 मैच नहीं होने वाला है, इसलिए हम अभी नए कप्तान के बारे में नहीं सोचेंगे। हम शांतो की इस बात पर सहमत हैं कि जब वह फिट हो जाएंगे, तो वह टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान के पद पर बने रहेंगे।”

उल्लेखनीय है कि शांतो नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय के दौरान चोटिल हो गए। इस वजह से वह वेस्टइंडीज का दौरा नहीं कर पाये थे और बंगलादेश ने टेस्ट और एकदिवसीय कप्तानी मेहदी हसन मिराज को सौंप थी।

 

Next Post

जम्मू-कश्मीर: उमर ने की मीडिया रिपोर्टिंग स्वतंत्र और तथ्यपरक होने की इच्छा व्यक्त

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 2 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा मीडिया माहौल देखने की इच्छा व्यक्त की जो जमीन पर मौजूद तथ्यों की रिपोर्टिंग करने के लिए स्वतंत्र और खुला हो। […]

You May Like