ढ़ाका 02 जनवरी (वार्ता) नजमुल हुसैन शांतो ने बंगलादेश की टी-20 टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है।
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष फारुक अहमद ने गुरुवार को एक स्थानीय समाचार पत्र को बताया कि शांतो ने बोर्ड को अपने फैसले की जानकारी दे दी है, लेकिन वह टेस्ट और एकदिवसीय के कप्तान बने रहेंगे।
अहमद ने कहा, “शांतो ने आखिरकार हमें सूचित किया है कि वह टी-20 कप्तान के पद पर बने नहीं रहेंगे। हमने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, अभी कोई टी-20 मैच नहीं होने वाला है, इसलिए हम अभी नए कप्तान के बारे में नहीं सोचेंगे। हम शांतो की इस बात पर सहमत हैं कि जब वह फिट हो जाएंगे, तो वह टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान के पद पर बने रहेंगे।”
उल्लेखनीय है कि शांतो नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय के दौरान चोटिल हो गए। इस वजह से वह वेस्टइंडीज का दौरा नहीं कर पाये थे और बंगलादेश ने टेस्ट और एकदिवसीय कप्तानी मेहदी हसन मिराज को सौंप थी।